विकलांग चेतना परिषद का राष्ट्रीय संगोष्ठी 11 जून को- डॉ पाठक
जांजगीर चाम्पा-
विकलांग चेतना परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के मुख्य आतिथ्य, पं. हरिहर प्रसाद तिवारी जी की अध्यक्षता एवं डॉ राघवेंद्र कुमार दुबे राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रांताध्यक्ष तुलसी साहित्य अकादमी, श्री ऐ के यदु, श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी जिला शिक्षा अधिकारी एवं श्री राजेश अग्रवाल अध्यक्ष निराला साहित्य मंडल चांपा के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित विचार संगोष्ठी में डॉ विनय कुमार पाठक ने कहा कि मानव सेवा में रत संस्था विकलांग चेतना परिषद का राष्ट्रीय संगोष्ठी मोपका बाईपास चौक में स्थित हास्पिटल के सभागार में दिनांक 11 एवं 12जून को आयोजित की जायेगी।
इस अवसर पर जहां महत्वपूर्ण शोध पत्रों का पठन किया जाएगा वहीं विचार एवं काव्य गोष्ठी आयोजित की जाएगी।
दो दिवसीय कार्यक्रम में देश भर से विद्वान साहित्यकारों की उपस्थिति रहेगी। उन्होंने चांपा जांजगीर के उपस्थित साहित्यकारों से आलेख भेजने एवं उपस्थित होने का आग्रह किया। विशिष्ट अतिथि डॉ राघवेंद्र कुमार दुबे ने तुलसी साहित्य अकादमी के प्रांतीय समिति के गठन की जानकारी देते हुए कहा कि चांपा जांजगीर जिले में भी जिला समिति का गठन किए जाने के लिए भी बैठक आयोजित की गई है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में वरिष्ठ साहित्यकार पं हरिहर प्रसाद तिवारी ने प्रस्तावित किया कि सक्रिय साहित्यकार श्री रविंद्र द्विवेदी जी को तुलसी साहित्य अकादमी जांजगीर चांपा के जिलाध्यक्ष का दायित्व दिया जाए जिसे समस्त उपस्थित जनों ने समर्थन करते हुए सहयोग देने का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि श्रीमती कुमुदिनी द्विवेदी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि दोनों ही महत्वपूर्ण कार्य में हम सभी का पूर्ण सहयोग रहेगा।
इस अवसर पर श्री जीतेंद्र शुक्ला कलेक्टर चांपा जांजगीर से विनय कुमार पाठक पूर्व अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के साथ, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, रविंद्र द्विवेदी प्रधान सचिव निराला साहित्य मंडल चांपा एवं साहित्यकारों ने भेंट करके आयोजन में पधारने हेतु आमंत्रित किया। कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला जी ने आयोजित कार्यक्रम के लिए हर संभव सहयोग करने एवं उपस्थित होने का आश्वासन दिया।
श्री राजेश अग्रवाल जी ने कहा कि बिलासपुर में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय चेतना परिषद के आयोजन को गरिमामय स्वरूप प्रदान करते हुए पूरे सहयोग के साथ सफल बनाएंगे। राजेश अग्रवाल ने माननीय कलेक्टर श्री जितेंद्र शुक्ला जी, राष्ट्रीय चेतना परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष श्री विनय कुमार पाठक जी एवं तुलसी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राघवेंद्र दुबे जी के प्रति आभार भी व्यक्त किया।
विशिष्ट अतिथि श्री ए के यदु जी ने तुलसी साहित्य अकादमी के कार्य योजना की जानकारी दी। बैठक का सफल संचालन श्री रविंद्र द्विवेदी ने एवं आभार प्रदर्शन श्री दिनेश रोहित चतुर्वेदी जी ने किया।
इस अवसर पर महेश राठौर, बोधी राम साहू ,ज्ञानेश्वर सिंह राठौर , प्राध्यापक श्रीमती सरोज शर्मा, प्राध्यापक सुनीता राठौर, संतोष कश्यप,राजकुमार तिवारी, शर्मा जी सहित जांजगीर चांपा के साहित्यकार एवं प्रेस मीडिया के प्रभारी उपस्थित थे।