जांजगीर चाम्पा

चांपा में जोन स्तरीय छग ओलंपिक का नपाध्यक्ष जय थवाईत ने किया समापन,भालेराव मैदान में 5 दिवसीय ओलपिंक खेल का हुआ आयोजन …

जांजगीर चाम्पा 20 अक्टूबर 2022

राजीव युवा मितान क्लब के बैनर तले चांपा भालेराव मैदान में जोन स्तरीय पारंपरिक खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के दूसरा चरण का समापन हुआ। 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित जोन स्तरीय खेल के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि नपाध्यक्ष जय थवाईत थे।
इस दौरान नपाध्यक्ष जय थवाईत ने पार्षदों की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर खेलों समापन कार्यक्रम प्रारम्भ कराया।गौरतलब है कि 16 से 20 अक्टूबर तक आयोजित जोन स्तरीय खेल में गिल्ली डंडा,लंगड़ी, भौरा-बाटी, लम्बी कूद,फुगड़ी सहित 14 प्रकार के खेलों का आयोजन किया गया।जिसमे खिलाडियों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाया।जोन स्तरीय खेल में विजयी प्रतिभागी जिला स्तरीय खेल में भाग ले सकेंगे साथ ही जिला के विजयी प्रतिभागी को संभाग स्तरीय खेलने का अवसर मिलेगा।जोन स्तरीय खेल समापन के आखिरी दिन भौरा,रस्सा-कस्सी और लम्बी कूद का आयोजन हुआ जिसमें भाग लेकर प्रतिभागियों ने खेल प्रतिभा दिखाया।
इस अवसर पर नपाध्यक्ष जय थवाईत, पार्षद पुसाउ सिदार,भीषम राठौर,रंजन कैवर्त,अवधेश यादव,अनिल रात्रे,डुग्गु प्रधान,समस्त खेल क्लब प्रभारी,नपा अधिकारी – कर्मचारी सहित भारी संख्या में खिलाड़ी उपस्थित थे।

चांपा में जोन स्तरीय छग ओलंपिक का नपाध्यक्ष जय थवाईत ने किया समापन,भालेराव मैदान में 5 दिवसीय ओलपिंक खेल का हुआ आयोजन … - Console Corptech

Related Articles

Back to top button