महिला मार्शल आर्ट कराटे के समापन समारोह में उपस्थित हुए : अध्यक्ष गौ सेवा आयोग छत्तीसगढ़ ,,,
जांजगीर चाम्पा – 04 जून 2022
महामंडलेश्वर के पद से विभूषित छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री डॉक्टर रामसुंदर दास महंत नगर पालिका चांपा के ऐतिहासिक भालेराय मैदान में आयोजित महिला मार्शल आर्ट कराटे कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए
कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर आयोजन समिति के द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया । उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों से भेंट मुलाकात की एवं उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर अपना आशीर्वचन प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष ने कहा कि•••• श्रीमद्भागवत भगवान श्री कृष्णचंद्र जी की मुखारविंद से निकली हुई वाणी हैं । इसके प्रथम श्लोक में कहा गया हैं कि••••
धर्मक्षेत्रे कुरुक्षेत्रे समवेता युयुत्सव:। मामका पांडवाश्चैव किम् कुर्वत संजयः।।
इस श्लोक के आधार पर ही विदेशियों ने दूरदर्शन का आविष्कार कर लिया , जिसे हम टेलीविजन के नाम से जानते हैं। भारत से उत्पन्न अनेक विद्या को अपनाकर विदेशियों ने उसे अपना बताया। मार्शल आर्ट भी उन्हीं में से एक हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रतियोगिता में प्रतियोगियों में से कुछ को हार का सामना करना पड़ता हैं और कुछ विजय को प्राप्त करते हैं । खेल में हार और जीत लगा ही रहता हैं, जो प्रतियोगिता में विजय को प्राप्त कर चुके हैं उन्हें अपने खेल को और परिमार्जित करने की आवश्यकता हैं । लेकिन जो प्रतियोगी हारे हुए हैं उन्हें निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं । हमें अपने जीवन में जब भी असफलता का सामना करना होता हैं , तब दुगुने उत्साह के साथ अपने कार्यों को करनी चाहिए ।
संसार में परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हैं । शास्त्रों में कहा गया हैं कि••••••••
उद्यमेन ही सिध्यन्ते कार्याणि।
अर्थात् उद्यम या परिश्रम करने वाला ही कार्यों को सिद्ध करता हैं । लोगों को प्रकाश इंडस्ट्रीज के मुख्य महाप्रबंधक संजय जोशी , मार्शल आर्ट कराटे एसोसिएशन के संरक्षक मनोज मित्तल , ओरिजिन कोचिंग के संचालक जितेंद्र पांडे ने भी संबोधित किया । खिला़ड़ियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया । आयोजन समिति ने आगंतुकों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित की ।
इस अवसर पर विशेष रूप से नगर पालिका चांपा के अध्यक्ष जय थवाईत, मार्शल आर्ट कराटे के प्रशिक्षक राजेंद्र वर्मा, कमल मोदी, राजेंद्र जयपुरिया, शैलेश शर्मा, जनपद सदस्य कमलेश सिंह, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि अकलतरा सुशांत सिंह,अधिवक्ता प्रमोद सिंह, पवन यादव, शशिभूषण सोनी जी, वरुण पांडे जी, निखिल राठौर , अशोक चौधरी जी, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे । कार्यक्रम का विधिवत संचालन सुनील बनकर ने किया इस अवसर पर कराटे से संबंधित पुस्तिका का विमोचन भी किया गया।