प्रदेश की पहली रेंज स्तरीय होगी समीक्षा बैठक -VC के माध्यम से पीड़ितों से करेंगे चर्चा,आईजी रहेंगे ऑनलाइन,,
बिलासपुर- बिलासपुर रेंज के आईजी रतन लाल डांगी एक बार फिर से रेंज की समीक्षा बैठक लेने वाले है,इस बार दिनांक 20 मई 2022 की दोपहर 3 बजे प्रस्तावित रेंज स्तरीय वर्चुअल समीक्षा बैठक के लिए बिंदुओं की जानकारी दी गई है।
उक्त एजेण्डा बिंदुओं के साथ-साथ अनुसूचित जाति जनजाति वर्ग के पीड़ितों / आश्रितों को आकस्मिकता योजना नियम 1995 के तहत् राहत राशि प्रदान किये जाने के संबंध में नवंबर 2000 से 30 अप्रैल 2022 तक वर्षवार राहत राशि के प्रकरण की जानकारी तथा पूर्व में ली गई समीक्षा बैठक के पालन के संबंध में जानकारी ली जावेगी।
दरसल आपको बता दे कि आईजी की यह मीटिंग VC की रहेगी जिसमे पीड़ित भी मौजूद रहेंगें, जिनसे आईजी खुद चर्चा करेंगे और प्रकरण को लेकर भी बात करेंगे,
जानकारी तो यह भी मिली है कि आईजी के पास थानेदारों का यह पैगाम आता है कि साहब हम मौके पर गए थे,लेकिन होता यह है कि टीआई साहब चेम्बर से निकलते तक नही है और बैठे बैठे ही सब काम कर लेते है। बल्कि पूरा काम सम्बंधित अफसर कर लेता है। जबकि होना यह चाहिए कि एक बार टीआई साहब को भी मौका जाकर देखना चाहिए और गंभीरता से जांच कर फाइनल रिपोर्ट देना चाहिए। लेकिन मौके पर नही जाने वाले थानेदारों की शिकायत बार बार आईजी को मिल रही थी
जिसके मद्देनजर इस बार की मीटिंग में खुद आईजी ने मामले से सम्बन्ध्ति पीड़ितों को भी बुलाया गई और वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पीड़ितों से चर्चा करेंगे।
इस बीच आईजी ने बिलासपुर जिले में पदस्थ डीआईजी पारुल माथुर ,एसपी भोजराम पटेल,अभिषेक मीणा,विजय अग्रवाल,के अलावा मुंगेली जिले के एसपी और जीपीएम जिले के एसपी को भी वर्चुअल मीटिंग में रहने पत्र भेजा है।