पृथक अनुभाग राजस्व कार्यालय,हेतु तहसील अधिवक्ता संघ नवागढ़ द्वारा धरना प्रदर्शन का दसवाँ दिन एवं भुख हड़ताल का पांचवा दिन लगातार जारी,,,
जांजगीर चाम्पा –
छत्तीसगढ़ युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार अपने कार्यकताओं सहित समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे
छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के पूर्व से स्थापित तहसील एवं ब्लाक मुख्यालय नवागढ़ को पृथक अनुभाग राजस्व कार्यालय बनाए जाने हेतु तहसील अधिवक्ता संघ नवागढ़ द्वारा जारी धरना प्रदर्शन के दसवे दिन एवं भूख हड़ताल के पांचवें दिवस में संघ के आंदोलन को समर्थन देने कार्तिकेश्वर स्वर्णकार पूर्व उपाध्यक्ष , छत्तीसगढ़ युवा आयोग अपने कार्यकताओं सहित समर्थन देने धरना स्थल पहुंचे
और संघ के मांगों को जनआकांक्षाओं के अनुरूप तथा क्षेत्रीय विकास एवं अस्मिता का सवाल है , जिसे शासन को अविलंब पूर्ण करना चाहिए तथा उन्होंने ने मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित करते हुए तहसील मुख्यालय नवागढ़ को अविलंब अनुभाग बनाए जाने उचित कार्यवाही करने की मांग की और मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया ।
गौरतलब है कि लगातार राजनैतिक उपेक्षा के शिकार अंचलवासी के दबी हुई आवाज को यह आंदोलन नयी उर्जा देने का काम किया है और धीरे – धीरे यह जन आंदोलन का रूप ले रही है व्यापारी संघ एवं नवागढ़ विकास संघर्ष समिति ने यदि दिनांक – 02/06/2022 तक मांगों पर समुचित निर्णय शासन प्रशासन द्वारा नहीं लिया जाता है तो आगामी दिनों में चक्का जाम करते हुए कलेक्टर कार्यालय का घेराव करने की योजना पर काम करने की बात कही है ।
आज के भुख हड़ताल में अधिवक्ता संघ के सचिव राजेश रोशन सुल्तानियां • कृष्ण कुमार साहू , विनोद कुमार कश्यप , अनिल कुमार कश्यप कोमल प्रसाद खुंटे , विश्वनाथ प्रताप सिंह बैठे ।
ज्ञात हो कि तहसील मुख्यालय नवागढ़ स्थापना हुए 25 वर्ष हो गया है और उसे अनुभाग कार्यालय का दर्जा नहीं दिए जाने के कारण अधिवक्ता संघ विगत 20 मई 2022 से आंदोलनरत् है जिसका समर्थन क्षेत्र में दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है और जायज मांग को पूरा करने हेतु मुख्यमंत्री के नाम पत्र प्रेषित किया जा रहा है ,
छत्तीसगढ़ युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष कार्तिकेश्वर स्वर्णकार ने तहसीलदार नवागढ़ के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया और शीघ्र मांग पूर्ण नहीं किए जाने पर आंदोलन को समर्थन देने की बात कही गयी । उल्लेखनीय है कि आंदोलन को लेकर जिला प्रशासन का रवैया गैरजिम्मेदराना है और अभी तक आंदोलन को समाप्त करने और उनके मांगों के संबंध में कोई पहल नहीं किया जाना समझ से परे है ।
आज धरना प्रदर्शन में तहसील अधिवक्ता संघ के कोषाध्यक्ष सम्मेलाल सुल्तानियां पूर्व अध्यक्ष दिलीप कुमार चतुर्वेदी , जगदीश प्रसाद रत्नकार वरिष्ठ अधिवक्ता पीताम्बर केशरवानी , अशोक वर्धन सिंह बनाफर .. रवि कश्यप . भूवनेश्वर बंजारे कुमार साहू आदि उपस्थित रहें ।