पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात एवं जिला पुलिस द्वारा 2237 मोटरयान में कार्यवाही 695700/- शुल्क वसूल किया गया,,,, देखे खबर
जांजगीर चाम्पा -09 जून 20022
मई माह में जिले में कुल 2237 मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई
वाहन चालकों से 695700/- समन शुल्क वसूल किया गया
यातायात पुलिस एवं थाना/चौकी द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् लगातार की जा रही कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक द्वारा विगत वर्ष की तुलना में सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात एवं जिला पुलिस के द्वारा लगातार मोटरयान अधिनियम का उल्लंघन वाले मोटर वाहनो पर लगातार कार्यवाही की जा रही है।
यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु जिले के प्रमुख शहरों में पुलिस विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से नगर पालिका, राजस्व विभाग, लोक निर्माण विभाग एवं व्यापारियों के साथ बैठक कर शहरों में यातायात व्यवस्था के सुधार हेतु आवश्यक उपाय किये जा जा रहे है। सड़क किनारे अवैधानिक रूप से सफेद पट्टी के बाहर वाहन खड़ी करने वाले वाहन चालको के ऊपर मोटरयान अधिनियम के तहत वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
माह मई 2022 में जिले में कुल 2237 मोटरयान अधिनियम के तहत कार्यवाही कर 695700/- समन शुल्क वसूल किया गया है एवं 282 मोटरयान अधिनिमय के प्रकरण माननीय न्यायालय पेश किया गया है, जिसमें माननीय न्यायालय के द्वारा 216300/रू के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
निर्धारित सफेद पट्टी के बाहर वाहन खड़ी करने के 796 प्रकरण में 231900/रू, मो.सा. में तीन सवारी के 280 प्रकरण में 74800/रू, सिग्नल जम्प करने के 30 प्रकरण में 9000/रू, तेज गति से वाहन चलाने के 08 प्रकरण में 8500/-रू, मालवाहक वाहन में सवारी बैठाने के 22 प्रकरण में 6600/रू, शराब पीकप वाहन चलाने के 12 प्रकरण में 113000/-, बिना हेलमेट के 25 प्रकरण में 12500/-, बिना सीट बेल्ट के 22 प्रकरण में 11000/-, प्रतिबंधित मार्ग में वाहन प्रवेश करने के 11 प्रकरण में 28100/-, बिना लायसेंस वाहन चलाने के 07 प्रकरण में 5600/-, नाबालिक वाहन चालन के 03 प्रकरण में 5000/-, रूपये समन शुल्क वसूल किया गया।
शहर में यातायात प्रबंध व्यवस्था को देखते हुए सुगम एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु आम जनता को समझाईस देते हुए यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करने, नो पार्किग, आम रास्ते में वाहन खड़ी न करने एवं आवश्यक दस्तावेज साथ रखने की हिदायत दिया गया। यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से संचालन में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की गई।