ऑपरेशन राहुल- रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण पर,,मुख्यमंत्री ने दिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश,,,
जांजगीर चाम्पा – 13 जून 2022
राहुल के रेस्क्यू को लेकर इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है . बताया जा रहा है कि राहुल को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है
जिसके बाद सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर उसे अच्छे अस्पताल ले जाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है . जांजगीर चाम्पा जिले के ग्राम पिहरीद के लगभग 80 फीट बोरवोल में फंसे राहुल साहू को निकालने के लिए एनडीआरएफ / सीडीआरएफ , कलेक्टर , एसपी समेत कई अधिकारी लगे हुए हैं । राहुल का रेस्क्यू अभियान भी अब सफल होता नजर आ रहा है ।
इस बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जांजगीर कलेक्टर एवं एसपी को निर्देशित किया है कि राहुल के बाहर आते ही शीघ्र ही उसे ग्रीन कॉरीडोर बनाकर अस्पताल पहुंचाया जाए ।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टर जितेन्द्र शुक्ला व एसपी विजय अग्रवाल को राहुल के रेस्क्यू के बाद उसे अस्पताल ले जाने हेतु ग्रीन कारीडोर बनाने के लिए निर्देश दिए हैं । मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है । राहुल के लिए अब एक – एक क्षण बहुत कीमती है इसलिए मेडिकल स्टॉफ अलर्ट मोड पर है । राहुल अब किसी भी वक्त बाहर आ सकता है ।