जांजगीर चाम्पा
राहुल साहू सकुशल 104 घण्टे बाद बोरवेल से बाहर निकलने पर मॉर्निंग टीम चाम्पा ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशिया मनाई
जांजगीर चाम्पा-15 जून 2022
राहुल साहू सकुशल 104 घण्टे बाद बोरवेल से बाहर निकलने पर मॉर्निंग टीम चाम्पा ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर खुशिया मनाई एवमं मुख्यमंत्री जी एवमं जिला प्रशासन के सभी सदस्यों एवं NDRF, #एसडीआरएफ, Chhattisgarh Police , भारतीय सेना और मीडिया साथी Janjgir District ने संयुक्त रूप से ऐतिहासिक कर्तव्यनिष्ठा का पालन करते हुए राहुल को बोरवेल से निकालने का दुष्कर कार्य कर दिखाया #छत्तीसगढ़ ने इतिहास रचा है।
खुशियां मनाते मॉर्निंग के सदस्य – शिव कुमार देवांगन, अनुराग चंद्रा,सुरेश देवांगन, पिताम्बर देवांगन,गणेश राजपूत,प्रकाश देवांगन,शानू मिर्जा ,विकाश सिंह,अमित यादव, शिवा साहू,टिजू थामस,राज भार्गव,महावीर देवांगन,राजू देवांगन ,साजिद मिर्जा,जानू देवांगन ,प्रिंस,एवं समस्त मॉर्निंग टीम सदस्य उपस्थित रहे ।