धार्मिक

बिलासपुर-स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार तिवारी जी की स्मृति मे सीएमडी महाविद्यालय के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ ,

बिलासपुर-:- श्री चिन्मयानंद महाराज बापू की श्रीमद्भागवत कथा का आज प्रथम दिन नेहरू नगर निवासी स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार तिवारी जी की स्मृति मे सीएमडी महाविद्यालय के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ स्वामी श्री चिन्मयानंद बापूजी ने व्यासपीठ से भागवत सुनने एवं कराने के महत्व को समझाया उन्होंने अभिनव अनुराग तिवारी द्वारा अपने पिता की स्मृति को पुण्य करने के लिए सुनी जा रही भागवत एक आदर्श बेटे का पिता के प्रति सच्चा प्रेम एवं श्रद्धांजलि है! पूर्णता वातानुकूलित पंडाल में श्रीमद् भागवत कथा सुनने का आनंद और भी बढ़ जाता है जब अंतर्राष्ट्रीय संत स्वामी श्री चिन्मयानंद महाराज जी के मधुर मुख से संगीतमय वातावरण में कथा का वाचन किया जाता है!
आज की कथा पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कपिल प्राचीन भारत के एक प्रभावशाली मुनि थे। उन्हे प्राचीन ऋषि कहा गया है। इन्हें सांख्यशास्त्र (यानि तत्व पर आधारित ज्ञान) के प्रवर्तक के रूप में जाना जाता है जिसके मान्य अर्थों के अनुसार विश्व का उद्भव विकासवादी प्रक्रिया से हुआ है। कई लोग इन्हें अनीश्वरवादी मानते हैं लेकिन गीता में इन्हें श्रेष्ठ मुनि कहा गया है। कपिल ने सर्वप्रथम विकासवाद का प्रतिपादन किया और संसार को एक क्रम के रूप में देखा। “कपिलस्मृति”उनका धर्मशास्त्र है। ये भगवान विष्णु के अवतार हैं!! आज कथा आरती में महापौर से रामशरण यादव सुदीप श्रीवास्तव, पवन मोदी जी चांपा, बजरंग अग्रवाल जी चांपा बड़े भईया धीरेंद्र बाजपेई जी, प्रिंस भाटिया जी,अभय नारायण राय आशीष शुक्ला सुनील शुक्ला मुन्नू महाराज राजा अवस्थी रमेश दुबे नीतीश दुबे सहित परिजन उपस्थित थे

बिलासपुर-स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार तिवारी जी की स्मृति मे सीएमडी महाविद्यालय के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ , - Console Corptech
बिलासपुर-स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार तिवारी जी की स्मृति मे सीएमडी महाविद्यालय के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ , - Console Corptech
बिलासपुर-स्वर्गीय श्री कृष्ण कुमार तिवारी जी की स्मृति मे सीएमडी महाविद्यालय के प्रांगण में श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ हुआ , - Console Corptech

Related Articles

Back to top button