बिलासपुर

बिलासपुर-गुपचुप,चाट खाने से एक बच्ची की मौत, 25 बीमार:बड़ी बहन सहित 4 बच्चियों की हालत गंभीर,,, देखे खबर,,,,,,,

बिलासपुर- 07 जून 2022

बिलासपुर में गुपचुप और चाट खाने से महिलाओं और बच्चियां सहित 25 लोगों को फूड प्वाइजनिंग हो गई। इनमें एक बच्ची की इलाज के दौरान छत्तीसगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस में मौत हो गई है। बच्ची की बड़ी बहन सहित 4 बच्चियों की हालत गंभीर है। बड़ी बहन का भी CIMS में उपचार चल रहा है। बाकी दोनों बच्चियों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं अन्य बीमार लोगों का उपचार बिल्हा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जारी है। दूसरी ओर बच्ची की मौत को लेकर परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया।

जानकारी के अनुसार, बिल्हा थाना क्षेत्र के ग्राम देव किरारी में रविवार शाम गांव की महिलाएं और बच्चियां ठेले पर गुपचुप और चाट खाने के लिए गई थीं। इसके बाद रात में एक-एक कर बड़ी संख्या में बच्चियों व महिलाओं की तबीयत बिगड़ने लगी। उन्हें उल्टी-दस्त होने लगी। रात में घरेलू उपचार कराने के बाद कुछ लोग ठीक हो गए, लेकिन सोमवार सुबह पता चला कि 25 महिलाएं व बच्चियां बीमार हो गई हैं। उन्हें एंबुलेंस से बिल्हा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।

बिलासपुर-गुपचुप,चाट खाने से एक बच्ची की मौत, 25 बीमार:बड़ी बहन सहित 4 बच्चियों की हालत गंभीर,,, देखे खबर,,,,,,, - Console Corptech

एक बच्ची की मौत, चार की हालत गंभीर

CHC बिल्हा में 5 बच्चियों की हालत गंभीर देख उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया। परिजन सभी को लेकर CIMS पहुंचे, यहां उपचार के दौरान 9 साल की बच्ची मीनाक्षी कोशले पिता चंद्रप्रकाश कोशले की मौत हो गई। वहीं उसकी बड़ी बहन साक्षी कोशले (11) की हालत गंभीर है। बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिजनों ने CIMS में हंगामा मचाना शुरू कर दिया। अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को समझाइश देकर शांत कराया।

दो बच्चियों को प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया

फूड प्वाइजनिंग की जानकारी मिलते ही आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता व अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला व पदाधिकारी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने भी इलाज में कोताही बरतने का आरोप लगाया और दो बच्चियों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भी CMHO डॉ. प्रमोद महाजन से चर्चा की और अस्पताल में भर्ती मरीजों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। खबर मिलते ही डॉ. महाजन बिल्हा स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे।

बिलासपुर-गुपचुप,चाट खाने से एक बच्ची की मौत, 25 बीमार:बड़ी बहन सहित 4 बच्चियों की हालत गंभीर,,, देखे खबर,,,,,,, - Console Corptech

इन मरीजों का बिल्हा अस्पताल में चल रहा है इलाज


बीमार मरीजो में रीना (23 साल), दीक्षा (17 साल), मनोरमा (20 साल), दिप्ती (12 साल), दिलेश्वरी (28 साल), अभिलाषा( 10 साल), शुभांगी (10 साल), कैलाश (8 साल), हेमलता (37 साल), हेमा बंजारे (44 साल), कुंती बंजारे (30 साल), लक्ष्मीकांत (10 साल), चंद्रकांत (16 साल), गगन (12 साल), रोशनी (8 साल), दिलेश्वरी (20 साल ), अर्चना (38 साल), संजुलता बंजारे (30 साल), हंशिका बंजारे (18 साल) सहित अन्य शामिल हैं।

बिलासपुर-गुपचुप,चाट खाने से एक बच्ची की मौत, 25 बीमार:बड़ी बहन सहित 4 बच्चियों की हालत गंभीर,,, देखे खबर,,,,,,, - Console Corptech

Related Articles

Back to top button

Discover more from Ambey News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading