जांजगीर चाम्पा

पुरी शंकराचार्य जी के आगमन की तैयारी संबंधी बैठक सम्पन्न…

रायगढ़-

ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाभाग का राष्ट्रोत्कर्ष अभियान प्रवास कार्यक्रम अंतर्गत 14 जून प्रातः रायगढ़ आगमन हो रहा है

पुरी शंकराचार्य जी के कृपापात्र शिष्य एवं आदित्य वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रभारी श्री पी.सी. झा की अध्यक्षता में श्री जगन्नाथ मंदिर में प्रवास कार्यक्रम की तैयारी के संबंध में बैठक आयोजित की गई। जल्द ही श्रीशंकराचार्य स्वागत समिति में सर्वसमाज एवं गणमान्य नागरिकों के संरक्षण में 108 सदस्यीय समिति का गठन किया जायेगा। साथ ही व्यवस्था समिति के सदस्यों को विभिन्न कार्यों का दायित्व सौंपा जायेगा,

दिनांक 14 जून को सायं 6 बजे आयोजित होने वाले धर्मसभा के लिये श्री जगन्नाथ मंदिर के समीप स्थित मोती महल मैदान को प्रस्तावित किया गया है। निवास स्थल पर ही प्रातः कालीन सत्र में संगोष्ठी आयोजित होगी जिसमें भक्तों के धर्म अध्यात्म और ईश्वर से संबंधित जिज्ञासाओं का शंकराचार्य जी समाधान करेंगे। #हमभारतभव्यबनायेंगे, #हमहिन्दूराष्ट्रबनायेंगे_संकल्प के साथ बैठक सम्पन्न हुआ।

पुरी शंकराचार्य जी के आगमन की तैयारी संबंधी बैठक सम्पन्न… - Console Corptech

शंकराचार्य सेना द्वारा रायगढ़ शहर एवं आसपास के सभी क्षेत्रों के सभी सनातनी भक्तों से उपरोक्त कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग एवं उपस्थिति की अपील की गई।

Related Articles

Back to top button