छत्तीसगढ़ में सुसाइड का LIVE वीडियो-वाटरफॉल में 100 फीट ऊंचाई से कूद गई युवती; 4 घंटे से तलाश जारी,,
छत्तीसगढ़-
जगदलपुर के चित्रकोट जलप्रपात में एक युवती नीचे कूद गई। युवती कौन है, कहां से आई अब तक इसकी जानकारी नहीं मिली है। शुक्रवार को दोपहर के वक्त युवती झरने के मुहाने पर पहुंची और नीचे छलांग लगा दी। पानी की लहर में युवती कहीं गुम हो गई, अब उसे ढूंढने का काम पुलिस की टीम पिछले 4 घंटे से कर रही है।
मामला करीब 1 बजे के आस-पास का है। युवती वॉटर फाल के पास पहुंची। वह अपने साथ कपड़े भी रखी थी। कुछ देर तक वाटर फाल के आसपास घूमती रही फिर नजदीक पहुंच गई। इतने करीब देख वहां तैनात पुलिस जवानों और आसपास के लोगों ने उसे मना किया। इससे पहले कि वे रोकते करीब 100 फीट ऊंचाई से युवती ने वाटरफाल में छलांग लगा दी। इस दौरान नाविक भी नीचे मौजूद थे, लेकिन वे भी बचा नहीं सके।
पुलिस अभी CCTV खंगाल रही है। लाश नहीं मिली है। माना जा रहा है कि युवती ने सुसाइड करने के लिए छलांग लगाई है। पुलिस आस-पास के लोगों से भी इसके बारे में पूछताछ कर रही है। कुछ चश्मदीदों ने बताया कि युवती अचानक झरने के किनारे पर गई तो लोगों ने उसे पीछे आने को कहा। मगर वो नहीं मानी, एक शख्स ने इस घटना को अपने मोबाइल फोन पर कैद कर लिया।