चाम्पा सेवा संस्थान की चित्रोत्पला गंगा महाआरती, अकल्पनीय-महामंडलेश्वर रामसुंदर दास जी महंत
चंद्रशेखर पांडेय की रिपोर्ट
चाम्पा-चाम्पा सेवा संस्थान का अनुकर्णीय पहल,, नवरात्रि 2022 रामनवमीं दिवस अवसर पर पौराणिक शिवरीनारायण धाम में पावन सलिला चित्रोत्पला तट पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री भूपेश बघेल, माननीय गृहमंत्री ताम्रध्वज साहूजी, माननीय श्री शिव डहरिया जी,————- की गरिमामय उपस्थिति छग राज्य गौसेवा आयोग अध्यक्ष, शिवरीनारायण मठ पीठाधीश्वर महंत राजेश्री रामसुंदर दासजी के आश्रीर्वाद मार्गदर्शन में चाम्पा सेवा संस्थान द्वारा मंत्रोचारण, दिशा पूजन, गुरु पूजन, पंचतत्व पूजन,गंगाजी पूजन, स्थान पूजन आदि वैदिक पद्धतियों के साथ पूर्ण भावपूर्ण विधि विधान से चित्रोत्पला गंगा महाआरती की गई
इस महाआरती के अद्भभुत सौंदर्य ने उपस्थित दर्शनार्थीयों के हृदय को भक्तिभाव से रसमय कर दिया आयोजन का सभी माध्यमों से किये गये सीधे प्रसारण ने देश विदेश के सभी पर्यावरण, सनातन प्रेमियों का मनमोह लिया
आयोजन के मुख्य आयोजक महंत श्रीरामसुंदरदास जी अपने चाम्पा प्रवास अवसर पर चाम्पा सेवा संस्थान अध्यक्ष मनोज मित्तल महाआरती प्रमुख आचार्य पंडित पदमेश शर्मा, पंडित दिनेश दुबे,संयोजक पुरुषोत्तम शर्मा, सुनील वनकर, प्रदीप देवांगन, आरती आचार्य एवं सहयोगी अरुण उपाध्याय, राजेन्द्र तिवारी, केदारनाथ मिश्रा, मयंक उपाध्याय, शशांक तिवारी, हर्ष,पाठक,मोहन द्विवेदी ,पवन यादव का शाल पुषपमाल से व शाल और दक्षिणा रूपी आशीर्वाद प्रदान कर चाम्पा सेवा संस्थान को गौरवान्वित किया