चाम्पा रेलवे स्टेशन से यात्रा करने में हो रही परेशानियों से लोगो मे अति आक्रोश
चाम्पा-चाम्पा नगर रेलवे स्टेशन में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही आस पास के नागरिको व प्रतिदिन ट्रेनों में सफर करने वाले चाम्पा नगर के यात्रियों को हो रही परेशानी से क्षेत्र की जनता में अति आक्रोश है आये दिन मेल एक्सप्रेस सुपरफ़ास्ट ट्रेनों का अकारण लेट होना चाम्पा स्टेशन से पहले आउटर में ट्रेनों को रोकना व गुड्स ट्रेनों को पहले निकालना न ही लोकल ट्रेनों का चलना और विगत कई दिनों से चाम्पा जक्शन से यात्री गाड़ियों का न चलना इन सब समस्याओं को लेकर आज चाम्पा स्टेशन मास्टर को बिलासपुर महाप्रबंधक महोदय के नाम से ज्ञापन दिया गया और तत्काल निराकरण करते हुए चाम्पा नगर के यात्रियों को राहत मुहैया कराई जावे व नगर की जनता को जल्द से जल्द सारी सुविधाओं का लाभ मिल सके
पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने दो टूक शब्दों में कहा है कि आंदोलन के लिए रेलवे हमे बाध्य न करे
अर्थात आंदोलन किया जाएगा
साथ ही साथ सुनील साधवानी दीपक गुप्ता प्रकाश अग्रवाल ने भी चेतावनी भरे शब्दो मे इशारो ही इशारो में समस्या का निराकरण न होने पर आंदोलन की बात कही है
ज्ञापन देने मुख्यरूप से नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत उपाध्यक्ष हरदेव देवांगन वरिष्ठ कांग्रेसी उमेश तिवारी पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शांति सोनी संयुक्त जिला महामंत्री सुनील साधवानी जनभागीदारी अध्यक्ष दीपक गुप्ता चेम्बर के संस्थापक अध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल पार्षद पुसउ सिदार पुरषोत्तम देवांगन भीषम राठौर एल्डरमेन लता श्रीवास युवा नेता मुकेश साधवानी छबिलाल पटेल बसंत भार्गव आदित्य राज दीपेश बरेठ व अन्य कार्यकता उपस्थित रहे