एसपी ने किया 10 निरीक्षक 03 एसआई का तबादला देखे लिस्ट,,,,
बिलासपुर – 27 जून 2022
पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादला किया गया है. तबादला आदेश में 10 निरीक्षक और 3 एसआई का नाम शामिल है. कई थानों के प्रभारी भी बदले गए हैं, जिसका आदेश एसपी पारुल माथुर ने जारी किया है
पुलिसिया तंत्र में कसावट लाने के लिए बिलासपुर जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पाऊल माथुर ने ट्रांसफर आदेश जारी किया है । इसमें एसपी ने 10 निरीक्षक और 03 उप निरीक्षकों के प्रभार बदले है ।
जारी आदेश के मुताबिक सिटी कोतवाली प्रभारी शीतल सिदार को पुलिस लाईन भेज दिया गया है और भारती मरकाम को पुलिस लाईन से हटा कर सिटी कोतवाली का प्रभार दिया है इसी तरह उत्तम साहू को पुलिस लाईन से हटा कर सरकंडा थाना प्रभारी बनाया गया है वही सरकंडा थाना प्रभारी हरिश्चन्द्र तांडेकर को सीपत थाने का कमान सौपा है तो यातायात थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को कोनी थाना प्रभारी बनाया गया है ।
ट्रांसफर लिस्ट देखे