चाम्पा

अब नही चलेगा चाम्पा मे गुंडागर्दी और ना ही अवैध वशूली क्योकि थानेदार है मनीष सिंह परिहार

चाम्पा थाना से मिली जानकारी के अनुसार शराब पीने के लिए पैसे की मांग कर मारपीट और सिर फोड़ने वाले आरोपी को किया गया गिरफ्तार किया गया

शिकायत करता राहुल उम्र 19 वर्ष साकिन जगदल्ला थाना चांपा ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 20.05.22 के 20ः30 बजे गोपी के द्वारा शराब पीने के लिये पैसे की मांग करने लगा पैसे नही देने पर गंदी-गंदी गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर पत्थर एवं ईटा से सिर को मारपीट कर चोट पहुंचाया जिस पर आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 208/22 धारा 294,506,323,327 पंजीबद्ध के बाद विवेचना किया फिर गिरफ्तार किया गया।

विवेचना के दौरान आरोपी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना कारित करना स्वीकार करने पर घटना में प्रयुक्त पत्थर को पेश करने पर गवाहो के समक्ष जप्त कर आरोपी को दिनांक 23.05.22 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार सउनि राजेश कुमार सिंह, म.प्र.आर. श्यामा जायसवाल, आर. माखन साहू, ईश्वरी राठौर, धर्मेन्द्र तिवारी का विशेष योगदान रहा ।

अब नही चलेगा चाम्पा मे गुंडागर्दी और ना ही अवैध वशूली क्योकि थानेदार है मनीष सिंह परिहार - Console Corptech
गिरफ्तार आरोपी

Related Articles

Back to top button